गोड्डा: झारखंड के गोड्डा जिले के सदर प्रखंड के मोतिया ओपी क्षेत्र की एक युवती के साथ दो युवकों ने शनिवार की रात दुष्कर्म किया. पीडि़ता ने रविवार को मोतिया ओपी पहुंच पुलिस को सारी जानकारी देकर इंसाफ मांगा. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गंगटा फसिया गांव के 25 वर्षीय प्रीतम कुमार और सोलंकी कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. नगर थाना की महिला पुलिस अधिकारी दीपिका तिग्गा भी मोतिया ओपी पहुंचीं. युवती ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी.
बयान में युवती ने उनको बताया कि वह घर में मां और बहन के साथ सो रही थी. देर रात नींद खुली. वह घर से बाहर बगान की ओर शौच को गई. तभी वहां गंगटा फसिया गांव के शिव शंकर मंडल का बेटा प्रीतम कुमार और उसका ममेरा भाई सोलंकी कुमार आ गए. दोनों ने पास के एक कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके बाद दोनों भाग गए. उसके बाद वह घर आई और स्वजनों को सारी बात बताई. घरवालों ने रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी.
सामूहिक दुष्कर्म का पता चलते ही पुलिस हरकत में आ गई और छापेमारी कर दोनों आरोपितों को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया. इधर गांव के कुछ लोगों ने बताया कि पीड़िता के माता-पिता ने पुलिस के माध्यम से प्रीतम के घरवालों को प्रस्ताव दिया है कि वह उनकी बेटी से शादी कर ले. फिलहाल मामला कोर्ट में गया है.
पीड़िता की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सामूहिक दुष्कर्म के दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला पुलिस अधिकारी की देखरेख में युवती को मेडिकल जांच के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया.