झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पश्चिम बंगाम में होने वाले विधनासभा चुनाव को लेकर अपनी बात की. बीजेपी नेता ने कहा कि बंगाल में हिंसक गतिविधियां चल रही है. कभी किसी राजनीतिक पार्टी को हिंसक नहीं होना चाहिए. अपने विचार को लेकर जनता के बीच में जाना चाहिए. जनता का निर्णय अंतिम होता है कि वो किसके पक्ष में मतदान करती है.
चुनाव में अपना विषय रखना चाहिए
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि जिस प्रकार से टीएमसी बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ गुंडागर्दी कर रही है, अत्याचार कर रही है. इस प्रकार की हरकत नहीं करनी चाहिए. आने वाले चुनाव में अपना विषय रखना चाहिए. जनता अपने आप निर्णय करेगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह झांसी में एक सामूहिक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए हैं.
योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है
स्वतंत्र देव सिंह ने किसानों को लेकर कहा कि किसान आंदोलन में आप स्वयं किसान नीति पढ़ लो, ये आंदोलन जिन लोगों के हाथ में नहीं होना चाहिए उनके हाथ में जा चुका है. इस आंदोलन को और कोई लीड कर रहा है. सभी राजनीतिक दल इसको लीड कर रहे हैं उनको तो आंदोलन चलाना है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने ये भी कहा कि जो लोग AK-47 लेकर सड़कों पर चलते थे आज उन पर योगी सरकार का बुलडोजर चल रहा है.