अनंतनाग: जम्मू और कश्मीर स्थित अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में सेना की रोड ओपनिंग पार्टी पर आतंकियों ने बुधवार को हमला कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों ने सेना के जवानों पर ग्रेनेड फेंका और फिर उन पर गोलीबारी की.
इस हमले में सेना के तीन जवान घायल हुए हैं और एक की हालत गंभीर है. हमले के बाद सुरक्षा बलों द्वारा हमले वाले स्थान के पास श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया.
बताया गया कि आतंकवादियों ने सेना की रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाने के लिए एक स्कूल बिल्डिंग में जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक आईईडी लगाया था. जब सेना के लोग स्कूल के पास पहुंचे तो मिलिटेंट्स ने IED को चालू कर दिया और सेना के जवानों पर गोलीबारी कर दी.