उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में हाईवे किनारे झाड़ियों में एक युवती का जला हुआ शव मिला है. शव मिलने की जानकारी से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है. आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिल पाई.
नहीं हो पाई है शिनाख्त
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती को बाहर से लाकर मार दिया गया है. शव की शिनाख्त ना हो पाए इसलिए उसे जला दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि कोखराज इलाके में एक युवती की जली हुए लाश मिली है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. जल्द ही शव की शिनाख्त करा ली जाएगी.
झाड़ियों में पड़ा था शव
कोखराज थाना क्षेत्र के कौशांबी-प्रयागराज मुख्य मार्ग के लोहरा गांव के पास मंगलवार की शाम आसपास के किसान अपने खेतों में काम करने के बाद वापस घर जा रहे थे. तभी उनकी निगाह झाड़ियों की तरफ गई है, जहां उन्हें कुछ जला हुआ नजर आया. ग्रामीणों ने नजदीक जाकर देखा तो एक युवती का जला हुआ शव पड़ा था. शव मिलने की जानकारी होते ही हड़कंप मच गया.
अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज
सूचना मिलने के बाद कोखराज पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. आसपास के ग्रामीणों से शव की शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई. लेकिन, किसी भी ग्रामीण ने शव की शिनाख्त नहीं की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोखराज पुलिस ने कई लोगों से पूछताछ भी की. शव का हुलिया बताकर उसकी शिनाख्त करवाने की कोशिश की गई लेकिन अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.