मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आमला थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 47 पर ससुन्दरा गांव के जोड़ पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने पर उसकी चपेट में आने से एक मोटरसायकल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई है.
नगर निरीक्षक सुनील लाटा ने आज बताया कि कल रात बैतूल-नागपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गन्ना लेकर जा रही ट्रॉली अचानक पलट गई, जिसकी चपेट में एक मोटरसायकल आ गई. इस हादसे में मोटरसायकल सवार मुलताई तहसील के ग्राम सांडिया निवासी दिनेश ठाकरे (22), केशवराव ठाकरे (26) और राजेश ठाकरे (25) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है.
हादसे की सूचना मिलने के बाद आमला थाने से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और गन्ना हटाकर शव बाहर निकाले गए. तीनों मृतक रिश्तेदार हैं और हादसे के समय बैतूल से अपने गांव जा रहे थे. इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.