रांची: रांची में झारक्राफ्ट द्वारा झारखण्ड एक्सपो 2019 का आयोजन यूनियन क्लब नियर प्लाजा सिनेमा एच बी रोड रांची में किया गया है.झारक्राफ्ट पिछले कई सालों से एक्सपो का सफल आयोजन देश भर में करता आ रहा है.
Also Read This: राहुल ने कहा, कश्मीर भारत का आंतरिक मुद्दा
झारखण्ड एक्सपो 2019 में झारक्राफ्ट के साथ साथ झारखण्ड राज्य खादी एव ग्राम उद्योग बोर्ड रांची लाह, हस्त शिल्प,आर्ट ऑफ़ जूट आदि संस्थाओं ने भाग लिया है. झारखंड के विभिन्न प्रोडेक्ट जैसे साड़ियां, डिजाइनर कुर्ती ,सलवार शूट , स्कार्फ दुपट्टा , शर्ट, कुर्ता ,बंडी , शॉल और बेतरीन क्वालिटी वाले रेशम के कपड़ें,लेदर बैग और खाड़ी के कपड़ों के साथ साथ हर्बल प्रोडेक्ट आदि बहुत से सामान मौजूद है जो ग्राहकों को अपनी और काफी लुभा रहे है. इसके अलावा लाह की चूड़ियां और भी कई सारे सामान इस स्टॉल में लगाए गए है.
10 दिनों तक चलने वाले इस झारक्राफ्ट मेले में बहुत से स्टॉल लगाए गये है। जो की झारखण्ड के अलग अलग राज्यों से हेंडलूम की बनी सामानों के जरिये ग्राहकों को अपनी ओर लुभा रहे है