मिर्जापुर: मिर्ज़ापुर में आर्मी जवान की पत्नी की हत्या धारदार हथियार से गला काट कर घर में सोते समय कर दी गयी. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के सारीपुर ग़ांव की है. जहां पर गुरुवार देर रात घर में सो रही महिला सितारा देवी की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी गयी. हत्या के समय घर में महिला के पति कमलेश सोनकर जो कि गोरखा रेजिमेंट वाराणसी में क्लर्क के पद पर तैनात हैं, वह भी दो महीने की छुट्टी पर घर आये थे. पत्नी के साथ ही घर पर मौजूद थे. परिजनों के मुताबिक लड़की ने अपनी मां को आवाज दे कर दरवाजा खुलवाने की भी कोशिश की, मगर कामयाबी नहीं मिली.
मायके में रहती थी महिला
अज्ञात हत्यारों ने घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक महिला की ससुराल धौकलगंज थाना कपसेठी वाराणसी में था. मगर वह अपने मायके में ही कमरा किराये पर लेकर रहती थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. मृतक महिला के पति कमलेश से भी पुलिस पुछताछ कर रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा. वहीं, घटना के बाद परिजन महिला के ससुराल वालों पर आरोप लगा रहे हैं.