रांची:- राज्य भर से एकत्रित 14 वित्त आयोग के कर्मियों का आंदोलन आज 44वें दिन भी दिनभर शांतिपूर्ण तरीके से बिरसा चौक के एचईसी गेट के सामने होता रहा . सुबह बारिश के बावजूद सभी कर्मी गेट के सामने जमे रहे एवं मुख्यमंत्री न्याय करो संवेदनशील सरकार संवेदना दिखाओ जैसे नारे लगाते रहे . कल ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के साथ कर्मियों के एक शिष्टमंडल की बैठक में यह आश्वासन दिया गया कि सरकार आप के प्रति बेहद सकारात्मक पहल कर रही है एवं जल्द ही आप सबका अवधि विस्तार कर लिया जाएगा . सरकार के सकारात्मक पहल का आश्वासन एवं रांची वासियों को एचईसी द्वार बंद होने के कारण हो रही कठिनाइयों को देखते हुए संघ के द्वारा यह निर्णय लिया गया कि एचईसी का द्वार एक तरफ से खोल दिया जाएगा . आज शाम 4ः30 बजे लगभग 7 दिनों से बंद द्वार को खोल दिया गया एवं आवागमन सुचारू रूप से शुरू कर दिया गया . गेट खोलने के मौके पर अंचल अधिकारी नागड़ी, थाना प्रभारी जगन्नाथपुर उपस्थित थे . अंचल अधिकारी ने भी आश्वासन दिया कि कल धरना प्रदर्शन हेतु अनुमंडल पदाधिकारी से आदेश निर्गत करा दिया जाएगा साथ ही कर्मियों को ऊपर दायर किए गए मुकदमे वापस लेने हेतु पहल की जाएगी. संघ के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि यदि सरकार बुधवार तक कर्मियों के प्रति कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो बृहस्पतिवार 4फरवरी को बिरसा चौक से मुख्यमंत्री आवास को ज्ञापन सौंपने हेतु सभी कर्मी पैदल मार्च करते हुए जाएंगे . संग सरकार से अपील भी कर रही है कि जितना जल्द हो सके हम सबों के प्रति कोई सकारात्मक निर्णय लें क्योंकि कर्मियों की स्थिति बहुत दयनीय है लोग मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं कर्मी नया साल में घर भी नहीं गए हैं एवं उनका कहना है कि जब सरकार उनकी रोटी रोजी वापस कर देगी तभी वह नया साल की शुरुआत करेंगे .