रांची:- खेलगांव चौक पर आज दोपहर पुलिस ने भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा पकड़ा. दोपहर खेलगांव से टाटीसिलवे की ओर एक छोटा हाथी वाहन जा रहा था. खेलगांव चौक के सिंग्नल पर खड़ा वाहन के चालक वाहन को जल्दी में आगे ले जाना चाह रहा था. सिंग्नल पर ग्रीन लाइट जलते ही चालक वाहन को तेजी से चलाते हुए टाटीसिलवे की ओर जाने लगा. इससे ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को शंका हुई. तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना उस क्षेत्र के लिए तैनात पीसीआर-30 को दी. जिसके बाद पीसीआर ने वाहन का पीछा करते हुए उसे खेलगांव के मेन गेट के थोड़ा पहले पकड़ लिया. और चालक से वाहन पर लदे सामनों से संबंधित कागजातों की मांग की. तो चालक आनाकानी करने लगा. जिससे पुलिसकर्मियों को शंक हुआ. जिसके बाद वाहन के उपर लगे तिरपाल को हटाया गया तो पुलिसकर्मी दंग रह गये. क्योकि, वाहन के अंदर भारी मात्रा में प्रतिबंधित गुटखा रखा हुआ था. पीसीआर के पुलिसकर्मियों ने बताया कि जेएच 01 डीएन 3516 नबंर की गाड़ी को पुलिस ने जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि वाहन में प्रतिबंधित गुटखा कमला पसंद थी. जो बोरा और कार्टून में बंद था. पुलिस वाहन चालक और एक अन्य को हिसरात में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि प्रतिबंध के बावजूद गुटखें की बिक्री कौन और कैसे कर रहा है. यह भी जांच की जा रही है कि गुटखा रांची से कहा सप्लाई करने के लिए जा रहा था.