रांची:- प्रख्यात अर्थशास्त्री एवं राष्ट्रीय एक्टिविस्ट प्रोफेसर ज्यां द्रेज के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के.के.सोन से मिला. और उन्हें 6 सूत्री मांगों से संबंधित स्मार-पत्र सौंपा. जिसमें अर्थशास्त्री हरिश्वर दयाल, नदीम खान एवं कुमार वरुण शामिल थे. प्रधान सचिव स्वास्थ्य विभाग के.के.सोन ने कहा कि सभी मांगें आपके राज्य हित के ज्वलंत मुद्दे पर जो स्वागत योग्य है. जिसपर अवश्य कार्रवाई एक सप्ताह के अंदर की जाएगी. स्लम बस्तियों- घनी आबादी में पीएचसी खोला जाएगा. जेनरिक दवा, ब्लड बैंक, रिम्स-सदर अस्पताल रांची समेत सरकारी अस्पताल एव कई गंभीर मुद्दें मेरी प्राथमिकता में है. जिसपर उचित कार्रवाई समयबद्ध रूप से की जाएगी. सिविल सोसाईटीएनजीओ-संगठनों के साथ भी समय-समय पर बैठक की जाएगी.