झांसी: झांसी से शुक्रवार तड़के लापता हुए एक चिकित्सक मुरैना के पास मिले है. एक डकैत का ऑपरेशन करने के लिए कुछ डकैत उनको कार में डालकर मुरैना के जंगलों में ले गए थे. शनिवार सुबह करीब 6:00 बजे आंख खुलने पर वह जंजीरों से बंधे थे. किसी तरह जंजीरों से मुक्त होकर वह हाईवे पर पहुंचे.
हाईवे पर देखकर पुलिस ने तुरंत अधिकारियों को बताया. इसके बाद पूरा मामला पुलिस को पता चला. झांसी से परिजन व पुलिस की टीम मुरैना के लिए रवाना हो गई है.
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह सीपरी बाजार क्षेत्र में घूमने के लिए निकले एक चिकित्सक लापता हो गए. दोपहर बाद तक घर न लौटने पर पत्नी ने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
थाना सीपरी बाजार क्षेत्र के संगम विहार कॉलोनी में डॉक्टर आर के गुरुबक्शानी (62) परिवार समेत रहते हैं. उनकी आर्य कन्या चौराहा के पास क्लीनिक है. शुक्रवार सुबह 5.30 बजे वह रोज की तरह घूमने के लिए निकले. सुबह 9 बजे तक वह घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन नंबर स्विच ऑफ बताने पर सभी चिंतित हो गए.
इसके बाद सभी खोजबीन में जुट गए. रिश्तेदारों से लेकर दोस्तों के यहां भी परिजन पहुंचे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका. इसके बाद उनकी पत्नी जयश्री ने अपहरण की आशंका जताते हुए सीपरी थाने में तहरीर दी. खबर मिलते ही पुलिस अलर्ट हो गई.
एसएसपी दिनेश कुमार पी ने पुलिस की टीमें गठित कर दी हैँ. पुलिस ने घर से लेकर रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले. आसपास के लोगों से जानकारी भी ली है लेकिन पता नहीं चल सका था.
शनिवार सुबह वो जंगल से किसी तरह निकलकर मुरैना हाइवे पर पहुंचे. जंजीरों से बंधा देखकर हाईवे पर तैनात पुलिसकर्मी भी घबरा गए, तुरंत माजरा जानने के बाद अधिकारियों को सूचना देकर बुलाया गया. पूरे घटनाक्रम का पता लगने पर झांसी पुलिस से संपर्क साधा गया. पुलिस टीम परिजनों के साथ मुरैना के लिए रवाना हो गए.