मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. मुरादाबाद-आगरा हाइवे पर बस और ट्रक की जबरदस्त टक्कर हो गई है. हादसा इतना भीषण था कि इसमें 7 यात्रियों की मौत हो गई है. इसके अलावा इस हादसे में 25 से ज्यादा यात्री घायल बताए जा रहे है.
दिल दहला देने वाला ये हादसा थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर हुआ है. हादसे की खबर के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है. हादसे की वजह घना कोहरा बताया जा रहा है. पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.