रिपोर्टर – ज्योत्सना
क्षेत्र -खूंटी
खूंटी थाना क्षेत्र के बिरहु पतराटोली पुल के नीचे रात 2 बजे बाइक के साथ हुई दुर्घटना में दो व्यक्ति की मौत हो गयी. बाइक सवार एक व्यक्ति जुनुल होरो का शव रात भर पुल के नीचे पड़ा रहा, जबकि अन्य दो घायल बाइक सवार को सदर अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को वापस घर भेजा गया और सुबह फिर अस्पताल बुलाया गया था, लेकिन सुबह छह बजे मंगरा पहान के घायल पुत्र इसू हस्सा की घर पर मौत हो गयी.
इधर ईसु हस्सा के पिता मंगरा पहान ने अपने बेटे की मौत से आहत होकर अस्पताल प्रबंधक पर आरोप लगाते हुए कहा है, कि घटना के बाद दो घायलों ईसु हस्सा और विष्णु गोप को स्थानीय लोगों के सहयोग से सदर अस्पताल पहुंचाया गया और जहां किसी तरह प्राथमिक उपचार करने के बाद सदर अस्पताल ने घायलों को घर भेज दिया. यदि अस्पताल में घायलों का इलाज बेहतर तरीके से किया जाता तो इसू हस्सा बच सकता था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. अस्पताल ने इलाज करने में पूरी तरह से कोताही बरती है.