उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज साल 2021 का पोलियो अभियान शुरू करेंगे. सीएम योगी थोड़ी देर में लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई, महिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगे.
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा, आज पूरे देश में ‘पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस’ मनाया जा रहा है. आइए, हम सभी प्रदेशवासी राष्ट्रीय पोलियो टीकाकरण अभियान से जुड़कर पोलियो के प्रति समाज को जागरुक करें.
पोलियो अभियान के तहत उत्तर प्रदेश में 3 करोड़ 40 लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे ने कहा है कि राज्य में एक लाख 10 हजार पोलियो बूथ बनाए गए हैं. यहां माताएं शिशु को लाकर दवा पिला सकती हैं. जो बच्चे किसी कारणवश पोलियो बूथ नहीं पहुंच पाएंगे उन्हें स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर जाकर दवा पिलाएंगी. इसके लिए 69 हजार टीमें बनाई गई हैं.