पटना: इस वक्त की बड़ी खबर बाढ़ से आ रही है. अपराधियों ने सब इंस्पेक्टर को गोली मार दिया है. गंभीर स्थिति में सब इंस्पेक्टर को इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि घायल सब इंस्पेक्टर का नाम बिपिन कुमार सिंह हैं. बाढ़ जीआरपी में तैनात हैं. उनको अपराधियों ने ड्यूटी के दौरान गोली मारी है. आनन फानन में पुलिसकर्मियों ने उनको इलाज के लिए पटना भेजा. इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.
इस घटना के बाद कोई भी पुलिस पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इनकार कर रहे हैं.