रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले में एसिड अटैक का खौफनाक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स ने अपनी भांजी व दामाद पर तेजाब से हमला कर दिया. बुरी तरह झुलसे दंपति का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद आरोपी मामा फरार बताया जा रहा है. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी मामा अपनी भांजी के प्रेम विवाह से नाराज था.
एसिड अटैक के बाद फरार आरोपी मामा
एसिड अटैक का ये मामला सलोन थाना क्षेत्र के समसपुर गांव का है. इसी गांव के रहने वाले मोहम्मद समीम की बेटी हिना बानो ने फतेहपुर निवासी मोहम्मद लतीफ से 10 जनवरी को शादी कर ली थी. भांजी के प्रेम विवाह से कौशांबी निवासी रहमानी काफी नाखुश चल रहे थे. हालांकि हिना के परिजनों को शादी से कोई दिक्कत नहीं थी. हिना के विवाह के पहले भी रहमानी ने हिना व उनके परिजनों को शादी करने पर गोली मार देने की धमकी दी थी. हिना की शादी से नाराज आरोपी मामा ने दोनों पर तेजाब से हमला कर दिया और फरार हो गया. तेजाब से हमले के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में परिजनों ने नव दंपति को अस्पताल भेजा जहां उनका इलाज चल रहा है.
पुलिस ने किया टीमों का गठन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आरोपी मामा की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस ने परिजनों को आश्वस्त किया है कि आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा.