उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले के जाखलौन थाना क्षेत्र के दावनी गांव से लापता छह साल के बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने एक दंपती को शनिवार को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि बच्चा पड़ोसी महिला के घर की छत पर खेल रहा था. इसस दौरान उसने एक पत्थर महिला पर फेंक दिया था, जिसके बाद महिला ने बच्चे का सिर पत्थर से कुचल दिया और पति की सहायता से उसे खेत में छोड़ दिया था.
ललितपुर के नगर पुलिस उपाधीक्षक (सीओ सिटी) केशव नाथ ने आज मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि 28 जनवरी से लापता जगत सिंह राजपूत के छह साल के बेटे अंश का शव 29 जनवरी को एक खेत में मिला था. इस मामले में उसके पड़ोस में रहने वाली महिला गुड्डू देवी (50) और उसके पति तुलसी राजपूत (55) को गिरफ्तार किया है. हत्या का ये दर्दनाक राज महिला की साड़ी पर मिले खून के छींटो से लगा था.
सीओ सिटी ने गिरफ्तार दंपती के हवाले से बताया है कि बालक 28 जनवरी को छत पर खेल रहा था, तभी खेल-खेल में उसने एक पत्थर महिला (गुड्डू) को मार दिया था. गुस्से में गुड्डू ने भी एक नुकीला पत्थर बच्चे को मार दिया, जिसके लगने से वह बेहोश हो गया था. उन्होंने बताया है कि बच्चे के बेहोश होने से घबरा कर महिला ने पत्थर से मुंह कुचलकर बच्चे की हत्या कर दी थी और शव दिन भर अपने घर में ही रखा था.
इसके बाद आरोपी ने रात में अपने पति के सहयोग से उसे रामसेवक नाम के व्यक्ति के आलू के खेत में पत्तों में छिपाकर रख दिया था. नाथ ने आगे बताया है कि गिरफ्तार दंपती के घर और एक साड़ी में खून के छींटे पाए जाने पर पति-पत्नी से पूछताछ करने पर बच्चे की हत्या का राज खुला था. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार किया जा चुका है