नई दिल्ली: 8 फरवरी से ऑस्ट्रेलियाई ओपन का आगाज हो रहा है। कोरोना काल में यह पहला ग्रैंड स्लैम होगा. हमेशा की तरह इस बार भी इस बड़ी प्रतियोगिता में स्टार खिलाड़ी उतरने वाले हैं.
टूर्नामेंट पहले 18 जनवरी में होना था, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इस 3 हफ्तों के लिए टाल दिया गया. ऑस्ट्रेलिया में कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल के तहत ऑस्ट्रेलियाई ओपन के लिए आए सभी टेनिस खिलाड़ियों को 14 दिन पृथकवास में रहना पड़ा. 23 बार की ग्रैंडस्लैम चैम्पियन सेरेना रोज कैलेंडर पर एक दिन काटती थीं और अपनी तीन वर्ष की बेटी ओलंपिया के साथ पूरा समय बीताती थीं.
आठ फरवरी से 21 फरवरी तक चलने वाले इस टूर्नामेंट की कुछ अहम बातें
दर्शकों को मैच के दौरान हर वक्त मास्क लगाना होगा
मैच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा
स्टेडियम में प्रवेश से पहले सबका टेम्परेचर नापा जाएगा
मैच से पहले दर्शकदीर्घा और कोर्ट का सेनिटाइजेशन होगा
ग्रैडस्लैम शुरू होने से पहले मेलबर्न में छह अभ्यास टूर्नामेंट भी होंगे
WTA यारा वैली 31 जनवरी-6 फरवरी
WTA यारा वैली 31 जनवरी – 6 फरवरी
WTA ग्रैपियंस ट्रॉफी 3 फरवरी – 6 फरवरी
ATP मुरे रिवर ओपन 1 फरवरी – 7 फरवरी
ATP ग्रेट ओसियन ओपन 1 फरवरी – 7 फरवरी
ATP कप 2 फरवरी – 6 फरवरी