दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करने की तैयारियों में जुट गई हैं. देशभर की नजरें उन पर हैं. लोग उनसे काफी उम्मीदें कर रहे हैं. इस बजट को बनाने में उनकी टीम की बड़ी भूमिका है. तो आइए, यहां उनकी टीम के सदस्यों के बारे में जानते हैं.
कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन- कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन फाइनेंशियल इकनॉमिक्स में पीएचडी हैं. यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में प्रोफेसर ल्यूगी जिंगेल्स और रघुराम राजन के मार्गदर्शन में उन्होंने इसे पूरा किया है. सुब्रमण्यन को दिसंबर 2018 में मुख्य आर्थिक सलाहकार बनाया गया था. उन्हें बैंकिंग, कॉर्पोरेट प्रशासन और आर्थिक नीति का एक्सपर्ट माना जाता है.
टीवी सोमनाथन- सोमनाथन व्यय विभाग के सचिव हैं. वह विश्व बैंक में काम कर चुके हैं और बतौर संयुक्त सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. सोमनाथन 1987 बैच के तमिलनाडु कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. 2015 में सोमनाथन ने बतौर संयुक्त सचिव प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दीं. उन्होंने विश्व बैंक के साथ भी काम किया है. वह कलकत्ता विश्वविद्यालय से इकनॉमिक्स में पीएचडी हैं. सोमनाथन पर खर्च को अंकुश में रखने की चुनौती होगी.
अजय भूषण पांडेय- राजस्व सचिव अजय भूषण पांडे महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के IAS अधिकारी हैं. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के CEO रह चुके हैं. UIDAI में अपना लोहा मनवाने के बाद पांडे की नजर राजस्व के मोर्चे पर वही छाप छोड़ने पर होगी. पांडेय IIT कानपुर से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग किए हुए हैं और मिनेसोना यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में PHD हैं. पांडेय पर हेल्थ व डिफेंस पर खर्च करने के लिए रेवेन्यु जुटाने और महामारी में आयकर की दर कम रखते हुए बैलेंस बनाने की जिम्मेदारी है.
तरुण बजाज- तरुण बजाज वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं. वित्त मंत्रालय ज्वॉइन करने से पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में भी काम कर चुके हैं. वह 1988 हरियाणा बैच के IAS अधिकारी हैं. उन्होंने कई राहत पैकेजेस पर काम किया है. तीन आत्मनिर्भर भारत पैकेज को आकार देने में बजाज की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
तुहिन कांत पांडे- तुहिन कांत पांडे के विभाग पर सभी की नजरें होंगी. तुहीन कांत निवेश व सार्वजनिक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग के सचिव हैं. पांडे 1987 बैच के ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. उन्हें अक्टूबर 2019 में डीआईपीएएम का सचिव नियुक्त किया गया था.
देवाशीष पांडा- देवाशीष पांडा वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में सचिव हैं. बजट में वित्तीय सेक्टर से जुड़े सभी एलान उनकी जिम्मेदारी में आते हैं. वह 1987 उत्तर प्रदेश बैच के IAS हैं. पांडा पर वित्तीय सिस्टम की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई के साथ मिलकर काम करने की भी जिम्मेदारी है.