उत्तर प्रदेश: सीपीएम के वरिष्ठ नेता के.के रागेश कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन में वामदलों का प्रतिनिधित्व कर रहे केरल के राज्यसभा सांसद ने फेसबुक पोस्ट में इस बात की जानकारी दी. इसके बाद प्रदर्शनकारियों की टेंशन बढ़ गई है.
के.के रागेश ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा कि वह नियमित तौर पर कोरोना टेस्ट कराते रहे हैं और निगेटिव आते रहे हैं. लेकिन इस बार वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. माकपा सांसद ने कहा कि अंतिम बार उन्होंने 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर परेड और 29 जनवरी को संसद का सत्र का बहिष्कार करने से पहले कोरोना टेस्ट कराया था.
तेज बुखार होने के बाद के.के रागेश ने शनिवार को कोरोना के अन्य लक्षणों का अनुभव किया और खुद टेस्ट कराने का फैसला किया.
कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद माकपा के राज्यसभा सांसद को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
संपर्क में आने वालों से केके रागेश ने सतर्क रहने के लिए आगाह किया है. अपनी पोस्ट में उन्होंने अपील की है कि अगर जरूरत पड़े तो संपर्क में आए लोग भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें.