नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस के दिन हुई दिल्ली हिंसा के मामले की जांच क्राइम ब्रांच की एसआईटी कर रही है. उसने कई ट्रैक्टरों के नंबर के जरिये उनके मालिकों की पहचान की है. क्राइम ब्रांच ने सभी ट्रैक्टर मालिकों को नोटिस भेज कर पूछताछ के लिए बुलाया है.
गणतंत्र दिवस के दौरान किसानों की ट्रैक्टर रैली में आईटीओ और लाल किले के पास ट्रैक्टरों से कोहराम मचाया गया था. इस बवाल कई डीटीसी बस और दिल्ली पुलिस की गाड़ियों को टक्कर मारकर तोड़ दिया गया था. दिल्ली पुलिस के बेरिकेड्स तोड़े गए थे, सभी की पहचान सीसीटीवी कैमरों और वीडियो के जरिए हुई है.
कई ट्रैक्टर ऐसे भी हैं जिनके नंबर फर्जी हैं तो कई ने अपने ट्रैक्टर के नंबर छुपा लिए थे. क्राइम ब्रांच के एक सीनियर अफसर का कहना है कि हमने कई ट्रैक्टर के जरिए के उनके मालिकों की पहचान की. उनको नोटिस भेजा है, जैसे-जैसे पहचान हो रही है नोटिस भेजते जाएंगे.