संवाददाता
रांची : प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय एप्प एवं स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम का आयोजित हुआ. मुख्य सचिव डॉ डी.के. तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यालयों में बच्चों को सफाई के बारे में सिखाना होगा. उन्होंने कहा कि शिक्षक को स्कूलों में बच्चों से सफाई की आदत डलवाने की जरूरत है. बच्चों को विद्यालयों में सिर्फ किताब से जुड़ी चीजों का अध्ययन कराया जाता रहा है. जिस वजह से विद्यालय के बच्चें साफ-सफाई के बारे में जान नहीं पाते है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार की शुरूआत की है. जिसके अन्तर्गत बुधवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन में मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय एप्प एवं स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया है. इस एप्प का नाम “स्वच्छ विद्यालय स्वस्थ बच्चें” (SVSB) है. एप्प की लॉन्चिंग झारखंड सरकार के मुख्य सचिव डॉ डी.के. तिवारी ने किया.
मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय एप्प एवं स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूनिसेफ इंडिया के वाश चीफ निकोलस ऑस्बेर्ट एवं यूनिसेफ साउथ अफ्रीका के रीजनल एडवाइजर थेरेसे अन्न डुले मौके पर उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रधान सचिव अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने भी अपने विचार रखे.
इस कार्यक्रम में विद्यालयों के प्राचार्य और शिक्षक उपस्थित हुए, जिन्हें एप्प के बारे में जानकारी दी गयी है. मुख्यमंत्री स्वच्छ विद्यालय एप्प एवं स्वच्छता पखवाड़ा के कार्यक्रम में राज्य परियोजना निदेशक उमा शंकर, यूनिसेफ झारखंड के राज्य प्रमुख डॉ मधुलिका जोनाथन उपस्थित हुए.