धनबाद:- धनबाद जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के केन्दुआ मछली पट्टी में बम फटने से तीन बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दो घायल बच्चों का इलाज सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. जबकि एक की स्थिति गंभीर देखते हुए एसएनएमएमसीएच अस्पताल भेज दिया गया है. केंदुआ थाना के एसआई निवास शर्मा ने बताया कि बच्चे मछली पट्टी के पीछे झाड़ियों में खेल रहे थे. यहीं पर प्लास्टिक और टेप से बन्धा हुआ एक गोल समान बना हुआ था जिसे बच्चों ने उठाकर फेंकने की कोशिश की और धमाका हुआ. फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है और सुनसान इलाके की तलाशी भी ली जा रही है.
बताया गया है कि खेल के दौरान एक बच्चे ने जमीन के नीचे छिपा कर रखे बम को बाहर निकाला और पत्थर पर पटक दिया. इसके बाद जोरदार धमाके के साथ बम फटा और तीनों बच्चे जख्मी हो गए.घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जमीन के नीचे प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखा गया एक जिंदा बम बरामद किया है.