दुमका:- झारखंड मुक्ति मोर्चा का 42वां स्थापना दिवस समारोह 2 फरवरी को दुमका के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा. पार्टी के स्थापना दिवस समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज दुमका पहुंचे. दुमका पहुंचने पर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस अवसर पर उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.