आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत खारिज करने वाले हाईकोर्ट के जज सुनील गौड़ को पीएमएलए कोर्ट का चेयरमैन नियुक्त किया है। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इस खबर को ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होनें ट्वीट करते हुए कहा, ‘ये है ‘नए भारत’ में न्याय की दशा और दिशा।
ये सुनील गौड़ वही शख्स हैं जिन्होंने आईएनएक्स मीडिया केस में पी चिदंबरम की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर उनकी गिरफ्तारी की राह आसान बनाई। इसके बाद बीते गुरुवार को वह रिटायर हो गए थे। हालांकि अब मीडिया से मिली जानकरी के मुताबिक उन्हें पीएमएलए कोर्ट का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
सुनील गौड़ ने अपने कार्यकाल के दौरान कई हाई प्रोफाइल मामलों की सुनवाई की थी। वो सुनील गौड़ ही थे जिन्होंने नेशनल हैराल्ड मामले में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत पार्टी के कई नेताओं के अभियोजन की राह भी तैयार की। सुनील गौड़ को 2018 में हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया था। उन्होंने भ्रष्टाचार से जुड़े कई अहम मामलों में सुनवाई की थी, मोइन कुरैशी के खिलाफ धन शोधन का मामला भी इनमें से एक था। आईएनएक्स मीडिया मामले गौड़ ने पी चिदंबरम की याचिका को खारिज करते हुए उन्हें मुख्य षडयंत्रकारी करार दिया था। फिलहाल चिदंबरम 30 अगस्त तक सीबीआई की रिमांड में हैं।