उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश के जौनपुर में बेखौफ अपराधियों का आतंक देखने को मिला है. सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर समाजवादी पार्टी के सभासद बाला यादव उर्फ लखंदर की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है.
बताया जा रहा है कि मौके पर करीब आधा दर्जन अपराधी पहुंचे थे. ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच मे जुट गई है.