मुंबई: 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 2,314.84 अंक या 5 प्रतिशत तेजी के साथ 48,600.61 अंक के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई निफ्टी 646.60 अंक या 4.74 प्रतिशत बढ़त के साथ 14,281.20 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स चार्ट में इंडसइंड बैंक टॉप गेनर रहा. इसके शेयरों में 14 प्रतिशत से ज्यादा की तेजी देखने में आई. इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, एलएंडटी और एचडीएफसी के शेयर जबरदस्त लिवाली के कारण मुनाफे के साथ बंद हुए.
सेंसेक्स पैक में डॉ. रेड्डीज टॉप लूजर
दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज, टेक महिंद्रा और एचयूएल के शेयर जबरदस्त मुनाफावसूली के कारण टूटकर नुकसान के साथ बंद हुए. डॉ. रेड्डीज सेंसेक्स पैक में टॉप लूजर रहा. भारतीय शेयर बाजार पाॅजिटिव नोट के साथ खुले. सकारात्मक ग्लोबल रुख से भी बाजार को सहारा मिला. कारोबारियों के मुताबिक, आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शेयर बाजार दोपहर सत्र के बाद रॉकेट की रफ्तार से ऊंचाई पर पहुंच गया. शेयर बाजार के सभी प्रमुख सूचकांकों में तेज उछाल देखने को मिला.
संकट के समय विजनरी और बोल्ड बजट पेश
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के चीफ इनवेस्टमेंट स्ट्रेटजिस्ट वीके विजयकुमार ने कहा कि इंश्योरेंस में एफडीआई की सीमा 49 से बढ़ा कर 74 प्रतिशत कर देने के फैसले को शेयर बाजार ने स्वागत किया. बाजार ने विकास की उम्मीद से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. संक्षेप में कहा जाए तो वित्तमंत्री ने संकट के समय व्यावहारिक, बोल्ड और विजनरी बजट पेश किया है.