धनबाद : पार्टी चुनाह चिन्ह को लेकर जेएमएम, जद(यू) आमने सामने है. जेएमएम के बाद अब जेडी(यू) भी जेएमएम के तीर धनुष चुनाव चिन्ह पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इसे रद्द करने का प्रस्ताव लेकर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया के पास जाएगी. बुधवार को जदयू के प्रदेश अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा, पूर्व में जेएमएम ने जद(यू) के तीर चुनाव चिन्ह पर आपत्ति जताते हुए चुनाव चिन्ह को रद्द करने का प्रस्ताव इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को दिया था. जिसपर इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया उसे रद्द कर चुकी है.
पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा ट्रैक्टर चलाता किसान चुनाव चिन्ह का प्रस्ताव को कमीशन ऑफ इंडिया ने अप्रुव कर लिया है. जद(यू) इसी चुनाव चिन्ह को लेकर झारखंड विधान सभा का चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा जेएमएम जिस तीर धनुष चिन्ह को अपना चुनाव चिन्ह बनाया है, दरअसल वह आदिवासियों का प्रतीक है.
जेएमएम आदिवासियों को गुमराह करके चुनाव जीतते आई है. उनका यह चुनाव चिन्ह रद्द होना ही चाहिए. उन्होंने आगे कहा जद(यू) झारखंड में नीतीश मॉडल स्थापित करना चाहते है. इसी सोच के साथ पार्टी विधान सभा चुनाव लड़ेगी. चुनाव की रणनीति पर आगामी 7 सितम्बर को रांची में प्रदेश स्तरीय बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में नीतीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे.