धनबाद: झारखंड के धनबाद में बाइकर्स गिरोह का आतंक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. शहर में छिनैती और गाड़ियों से पैसा उड़ाने के मामले में अप्रत्याशित तेजी आई हुई है.
सोमवार को बदमाशों ने एक रेलकर्मी की पत्नी से पैसे लूटकर फरार हो गए. ये घटना उस समय हुई जब स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सरायढेला ब्रांच से महिला 30 हजार रुपये निकाल कर अपने घर तेलीपाड़ा हीरापुर जा रही थी.
सरायढेला थाना मोड़ के पास ही बाइक पर सवार दो अपराधी उनसे पर्स छीनकर उन्हें धक्का दे दिया. जिससे महिला गिर पड़ी. इसके बाद बाइकर्स पीके रॉय कॉलेज की तरफ फरार हो गए. घटना के बाद महिला ने घटना की जानकारी सरायढेला पुलिस को दी.
भुक्तभोगी महिला ने बताया कि पर्स में 30 हजार रुपये नगद और मोबाइल फोन था. बाइक पर सवार एक युवक हेलमेट पहने हुए था तो दूसरा बगैर हेलमेट का था. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.