रांची: अगले दो दिनों तक रांची सहित 9 जिलों में सुबह और शाम ठंड का ज्यादा असर रहेगा. रांची स्थित भारतीय मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि शीतलहर की स्थिति तीन फरवरी तक रहेगी, जबकि पश्चिमी विक्षोभ 4 फरवरी से तापमान बढ़ाएगा.
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आंनद ने बताया कि शीत लहर से रांची, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, रामगढ़ और गिरिडीह जिले प्रभावित हैं. यहां न्यूनतम तापमान 5 से 6 डिग्री के बीच है. राज्य का सबसे ठंडा कांके में 5.2 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो पांच को राज्य के कई हिस्सों में हल्की फुहारें भी बरस सकती हैं. छह फरवरी को भी कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान है. इस बीच मनोहरपुर में सोमवार को ठंड से 55 साल की महिला किता जेराई की मौत हो गई. मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ. कन्हैया लाल उरांव ने ठंड से मौत की पुष्टि की है.
उन्होंने बताया है कि उत्तर-पश्चिमी दिशा से ठंडी हवा झारखंड में आ रही है. जिससे 9 जिले ज्यादा ठंड से प्रभावित हैं और बाकी 15 जिलों में राहत है. 4 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश करेगा, जिससे न्यूनतम तापमान बढ़ेगा.
अगले 48 घंटों में ठंड से राहत नहीं मिलेगी. क्योंकि, उत्तर-पश्चिम की हवा का असर रहेगा. इसलिए, न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री और अधिकतम 24 से 25 डिग्री रहने के आसार है. सुबह में कुहासा के बाद दिन में आसमान साफ रहेगा.