चतरा: चतरा जिले प्रतापपुर के घोरीघाट सिलदाहा बाजार में किराने की दुकान में मंगलवार की अहले सुबह अचानक आग लग गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है.
दुकान में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है. किराना दुकान में लगी आग से कपड़ा दुकान व हार्डवेयर की दुकान में भी आग लग गयी. अगलगी में दुकान में रखा सारा समान जल कर खाक हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही घोरीघाट पिकेट पुलिस प्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी द्वारा आग पर काबू पाया गया.