रांची : रांची डोरंडा थाना क्षेत्र के रहने वाले प्रिंस की हत्या की साजिश उसकी सगी बहन नेहा ने रची थी. जिसका खुलासा रांची पुलिस ने बुधवार को मीडिया के सामने किया. नगर पुलिस अधीक्षक हरिलाल चौहान ने बताया कि हत्याकांड के इस मामले में इंडिया मोटर्स गैराज का मालिक शामिल था. हत्या के तीनों आरोपी मोहम्मद गुलफाम, अमित कुमार और नेहा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी ने कहा कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का था, जिसका विरोध प्रिंस किया करता था. इसी बात से नाराज़ प्रिंस की बहन नेहा ने गुलफाम के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या की साज़िश रची थी.
रॉड से मारकर की गई थी हत्या
प्रिंस के सिर पर सॉकर रॉड से मारकर हत्या कर दी गई थी. इससे प्रिंस की सर में गहरी चोट आई थी. प्रिंस बीते 17 अगस्त की शाम से गायब था. इसके बाद परिजनों ने डोरंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस बीच 18 अगस्त की रात करीब नौ बजे पुलिस को सूचना मिली कि घाघरा पुल के नीचे लाश पड़ी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर प्रिंस के परिजनों को बुलवाया और परिजनों से पहचान कराई , तो शव प्रिंस का ही निकला. प्रिंस ओवरब्रिज के नीचे स्थित इंडिया मोटर्स में मैकेनिक था. पुलिस ने प्रिंस की हत्या में इस्तेमाल किए गए रॉड को भी बरामद कर लिया है.