संवाददाता,
रांची : खेल गांव थाना क्षेत्र के खटंगा गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गांव में ही स्थित मडई तालाब में दो बच्चे डूबने लगे. 8 वर्षीय मनीष और 9 वर्षीय उमेश दोनों बच्चे तालाब की तरफ खेलने गए थे. बारिश से मिट्टी गीली होने के कारण खेलने के दौरान दोनों बच्चों का पैर फिसल गया और दोनों तालाब में गिर गए. बगल से जा रहे राहगीर ने बच्चों को डूबता देख शोर मचाय़ा.
वहीं मौके पर जुटे ग्रामीणों ने खेलगांव थाना पुलिस को सूचना देने के बाद बच्चे को निकालने की कवायत शुरू कर दी. काफी मशक्कत के बाद गांव वालों और स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों बच्चों को तालाब से निकाल लिया गया. लेकिन उस वक्त दोनों बच्चों की सांसे रुक चुकी थी. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दोनों बच्चों को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया. एक ही गांव के दो बच्चों की मौत से गांव में मातम छाया हुआ है.