वन पदाधिकारी को रिश्वत देने की पेशकश में 6 अन्य हिरासत में लिये गये
रांची: झारखंड के पाकुड़ जिला अंतर्गत गोकुलपुर स्थित वन चेक पोस्ट पर मंगलवार की देर रात 15 ऊंट लदे एक ट्रक को जब्त किया है. वाहन में बैठे तीन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन क्षेत्र पदाधिकारी अनिल सिंह को गिरफ्तार किये गये लोगों की पहचान 32वर्षीय साजिद, ट्रक चालक 20वर्षीय बॉी कुमार और 21वर्षीय अजय पाल शामिल है. तीनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले है.
साजिश उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का रहने वाला है, जबकि बॉबी और फिरोज फिरोजाबाद जिले का रहना है. वहीं ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर राजस्थान के भरतपुर जिले के आरटीओ कार्यालय से हुआ है और वाहन मालिक का नाम रणधीर सिंह दर्ज है.
इधर, मौके पर ऊंटों को छुड़ाने और वन पदाधिकारी को रिश्वत देने का प्रलोभन देने वाले छह अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है. जब्त किये गये सभी ऊंटों को वन विभाग कार्यालय परिसर में लगा है.
इस दौरान एक वाहन को भी जब्त किया गया है, जो हरियाणा में ट्रक को मॉनिटरिंग करता आ रहा था.बताया गया है कि सभी ऊंटों को पश्चिम बंगाल होते हुए बांग्लादेश सप्लाई करने की योजना थी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी 12 जनवरी की रात 14 ऊंट लदे एक ट्रक को गोकुलपुर वन चेक पोस्ट पर जब्त किया गया था, जिसमें से चार ऊंटों की मौत हो गयी थी. वहीं रेंजर द्वारा अपने खर्च पर ऊंटों के देखभाल की खबर भी आयी थी.