पश्चिम बंगाल: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ममता बनर्जी के गढ़ में मेगा रैली कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मेगा रैली का प्लान बनाया जा रहा है, जिसमें 15 लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है.
खबरों के मुताबिक मार्च के पहले हफ्ते में पीएम मोदी की मेगा रैली आयोजित की जा सकती है. पीएम मोदी की ये रैली पश्चिम बंगाल के सबसे बड़े मैदान ‘ब्रिगेड मैदान’ में हो सकती है जो कोलकाता में स्थित है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी ने पीएम मोदी की मेगा रैली के लिए 5 7 मार्च की तारीख का सुझाव दिया है. हालांकि, रैली की फाइनल डेट प्रधानमंत्री कार्यालय तय करेगा.
बता दें कि इस साल होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव बीजेपी के लिए काफी अहम हैं. बीजेपी के साथ-साथ खुद पीएम मोदी भी पश्चिम बंगाल का रण जीतने के लिए समर्पित हैं. इसी कड़ी में बीजेपी की बंगाल की राजनीति के इतिहास में सबसे बड़ी रैली करने की योजना है.