दिल्ली: भारत में कोविड-19 के एक दिन में 11,039 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामले बढ़कर 1,07,77,284 पर पहुंच गए जबकि 1,04,62,631 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में बीते 24 घंटे में वायरस से 110 और संक्रमित व्यक्तियों की मौत हुई, जिसके साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 1,54,596 हो गई. जबकि मृत्यु दर 1.43 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना वायरस से 1,04,62,631 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जिसके बाद वायरस से ठीक होने की दर 97.08 प्रतिशत हो गई है.
अभी 1,60,057, मरीजों का इलाज चल रहा है. इसके साथ कुल केसों के मुकाबले एक्टिव केस में 1.5 % की गिरावट आई है. इस बीच एक राहत की खबर भी आई है. पछले 24 घंटों में देश के 14 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में एक भी मौत दर्ज नहीं की गई है. भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक मंगलवार को 7,21,121 सैंपलों की जांच समेत अब तक कुल 19,84,73,178 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 110 और लोगों की मौत हो गयी. इनमें महाराष्ट्र में 30, केरल में 16, पंजाब में 12 लोगों की मौत हुई. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक मौत के 70 प्रतिशत से अधिक मामलों में मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं. देश में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 1,54,596 लोगों की मौत हुई है. इनमें महाराष्ट्र में 51,139, तमिलनाडु में 12,367, कर्नाटक में 12,223, दिल्ली में 10,858, पश्चिम बंगाल में 10,188, उत्तरप्रदेश में 8668 और आंध्रप्रदेश में 7156 लोगों की मौत हुई है.
कोरोना टीकाकरण अभियान
भारत समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ टीकाकरण अभियान चल रहा है. राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 4 मीलियन लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. इसके साथ ही भारत 18 दिनों में 4 मीलियन कोरोना वैक्सीनेशन करने वाला पहला देश बन गया है. इसके साथ भारत ‘मिशन वैक्सीन मैत्री’ के तहत पड़ोसी दोशों के साथ अन्य देशों को भी मेड इन इंडिया कोरोना टीका उपलब्ध करा रहा है.