हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय के छात्रों ने आक्रोष मार्च निकाला, ज्ञात हो कि 26 अगस्त को वि.भा.वि के कुलपति का विरोध एबीवीपी के कार्यकर्ताओ ने राँची विश्विद्यालय में किया था जिससे ग़ुस्साए छात्रों ने आज घटों तक विभावि के समक्ष प्रदर्शन किया।राँची विस्विद्यालय मे कुलपति को आतंकवादी, देश द्रोही और अर्बन नक्सली कह कर सम्बोधित किया गया जिससे यहाँ के छात्र काफ़ी रोष में थे।छात्रों ने इस अपमान को पूजनीय विनोबा भावे का अपमान माना है।साथ ही साथ ये अपमान यहाँ के सारे शिक्षक, क्रमचारी और सारे छात्रों का भी अपमान है।मौ
पर छात्रों ने गुरुओं के सम्मान में छात्रगण मैदान में, एबीवीपी की गुंडागर्दी नहीं चलेगी, एबीवीपी शर्म करो के नारे लगाए।सभी ने एक स्वर में ये भी कहा की एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को अगर हमारे कुलपति आतंकवादी लगते हैं तो उनके द्वारा निर्गत सारे प्रमाण पत्र फाड़ कर फेंक देना चाहिए।
सभा को रैली का सकल देते हुवे छात्रों ने विभावि परिसर का चक्कर लगाया और संत विनोबाभवे की मूर्ति पर फ़ुल चढ़ा कर एबीवीपी के कार्यकर्ताओं को सदबुद्धी देने की कामना किया।मौक़े पर उपस्थित थे छात्र नेता चंदन सिंह,छात्र नेता प्रकाश यादव,छात्र मोर्चा के ज़िला अध्यक्ष लड्डू यादव,दीपक राज,अक्षय,सुनील,साजन,अणिकेत,मौनटी,सूरज,अर्जुन,राजकिशोर,पिंटू,सोहराब,अंकित,रमप्रकाश,देवदरत,दिवाकर रज़क,साजन,पीयूष,मोहित,सुनील के साथ हज़ारों के संख्या मे छात्र छात्रायें मौजूद थे।