मुजफ्फरपुर/साहेबगंज:– साहेबगंज के जगदीशपुर गांव के निवासी राम नरेश कुमार का जमीन उनके भाई के द्वारा गलत तरीके से दिनांक 12:03 2019 को बेच दिया गया था. जिसका दाखिल खारिज रोकने के लिए भुक्तभोगी साहेबगंज के अंचलाधिकारी राकेश कुमार को दिनांक 15-03- 2019 को लिखित शिकायत किया था. लेकिन उस पर 1 साल तक कोई कार्रवाई नहीं किया गया. उसके बाद फिर भुक्तभोगी के द्वारा 18-12-2020 को फिर से लिखित शिकायत किया गया दाखिल खारिज रोकने के लिए लेकिन फिर से कोई कार्रवाई नहीं किया गया. अंततः 2 महीने बाद जब भुक्तभोगी के द्वारा अंचल कार्यालय में जाकर दाखिल खारिज का स्टेटस चेक करवाया गया तो वहां दाखिल खारिज अंचलाधिकारी के द्वारा कर दिया गया था. भुक्तभोगी राम नरेश कुमार का आरोप है कि हल्का कर्मचारी और अंचल अधिकारी गलत तरीके से पैसा लेकर विवादित जमीन का दाखिल खारिज कर दिए हैं. भुक्तभोगी के द्वारा अंचलाधिकारी से बात किया गया तो बोले कि मामला संज्ञान में ना होने के कारण दाखिल खारिज हो गया है अब आप डीसीएलआर पश्चिमी के पास जाइए वहीं से कुछ होगा.


