महाराष्ट्र:- वर्धा स्थित एक स्टील प्लांट में बुधवार बॉयलर फट गया, जिससे 35 लोगों के घायल होने की खबर है. जिनमें कुछ लोगो की हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा कैसे हुआ, फिलहाल अभी तक स्थिति साफ नहीं हुई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉयलर में ब्लास्ट होने से जलता हुआ कोयला कर्मचारियों के ऊपर आ गिरा.
50 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं मजदूर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हादसे में सात मजदूर 50 प्रतिशत से ज्यादा जले हैं. वर्धा कलेक्टर विवेक भीमानवार के मुताबिक, गंभीर रूप से घायलों को नागपुर जिला हॉस्पिटल के बर्न वार्ड में एडमिट करवाया गया है. मामूली रूप से घायल हुए लोगों को वर्धा जिला हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है.