नई दिल्ली:- हिमाचल में बुधवार को ताजा बर्फबारी होने से तीन नेशनल हाईवे सहित 109 सड़कें बंद हो गई हैं. रोहतांग, खड़ापत्थर, नारकंडा, कुफरी और धर्मशाला के त्रियुंड में ताजा बर्फबारी हुई. बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए पांच फरवरी तक फिर बंद हो गई है. राजधानी शिमला में सुबह मौसम साफ रहा. दोपहर बाद एकाएक बदले मौसम से शहर में बारिश, ओलावृष्टि हुई. कुछ देर के लिए फाहे भी गिरे. आसमान से बर्फ के फाहे गिरते देख सैलानी झूम उठे.
बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग से वाहनों की आवाजाही बंद रखी गई है. इससे सैलानी सोलंगनाला तक ही गए. सैलानियों ने बर्फ के गिरते फाहों के बीच मस्ती की. आसमान से गिरते बर्फ के फाहों को देखकर पर्यटकों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.