पोस्टमार्टम के प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार टीकाकरण से उत्पन्न प्रत्यक्ष जटिलता से मृत्यु की संभावना नहीं
रांची: कोरोना टीकाकरण से मेदांता स्वास्थ्यकर्मी की मृत्यु की संभावना नहीं दिख रही. स्वास्थ्यकर्मी मनु पहान (मुंडा) की पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट से ऐसा प्रतीत होता है.
पोस्टमार्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद सिविल सर्जन, रांची वीबी प्रसाद ने बताया कि मनु पहान (मुंडा) की मृत्यु की सबसे अधिक संभावना ह्रदय से संबंधित समस्या है ना कि कोरोना टीकाकरण से उत्पन्न कोई प्रत्यक्ष जटिलता.
आपको बता दें कि मेदांता में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी ने 1 फरवरी को कोरोना का टीका लिया था, जिसके बाद संदेहास्पद स्थिति में उसकी मौत हो गई थी.