संवाददाता,
रांची : युगांतर भारती परिसर में सात दिवसीय राष्ट्रीय कला शिविर शुरू हो गया है. इसका उद्घाटन वरिष्ठ कलाकार हिम्मत शाह ने किया. शिविर में झारखंड के 20 आदिवासी लोक कलाकार हिस्सा ले रहे है. युगांतर भारती के कार्यकारी अध्यक्ष अंशुल शरण ने जानकारी दी, कि हिम्मत शाह के जीवन पर बनी ‘हिम्मत’ फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया.
इस शिविर में चित्रकला, बांस, टैराकोटा और कास्ट कला एवं लकड़ी पर अपनी कलाकृति का अदभुत नमूना पेश कर रहे हैं. झारखंड के संस्कृति को कलाकारों ने प्रस्तुत किया. युगांतर भारती परिसर में राष्ट्र कला शिविर का प्रदर्शन 2 सितंबर तक चलेगा.