धनबाद : बाघमारा के कतरास पंचगढ़ी बाजार स्थित राणी दादी सती मन्दिर समिति द्वारा आयोजित भादो अमावस्या महोत्सव का शुभारंभ आज भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया. शोभा यात्रा में देवी देवताओं की झांकियों के साथ-साथ राणी दादी सती का रथ भी शामिल रहा. साथ ही गाजे बाजे के साथ झारखंडी संस्कृति की झलक छऊ नाच और आदिवासी महिलाओं द्वारा प्रस्तुत नृत्य देखने को मिली.
तीन दिवसीय इस आयोजन में दादी का मंगलपाठ, हवन और मंगल आरती सहित कई धार्मिक अनुष्ठान भी किया जाएगा. साथ ही सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भव्य भक्ति जागरण का भी आयोजन किया जाएगा.