मुंबई : विदेशी बाजार से मिले कमजोर संकेतों से भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में निवेशकों का मनोबल ठंडा रहा, जिससे सेंसेक्स 260 अंक टूट गया और निफ्टी भी 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे फिसल कर 10,965 पर आ गया. हालांकि बाद में दोनों प्रमुख शेयर सूचकांकों में थोड़ी रिकवरी आई. सुबह 9.46 बजे सेंसेक्स 172.89 अंक यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 37,278.95 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी भी 42.85 अंकों यानी 0.31 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,003 पर बना हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले कमजोरी के साथ 37,381.80 पर खुलने के बाद 37,191.79 तक लुढ़क गया. हालांकि बाद में रिकवरी आई. पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,451.84 पर बंद हुआ था.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी कमजोरी के साथ 10,996.05 पर खुला और 10,965.50 तक फिसला. पिछले सत्र में निफ्टी 11,046.10 पर बंद हुआ था.
अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक वार्ता शुरू करने को लेकर कोई कार्यक्रम तय नहीं होने से बनी असमंजस की स्थिति और वैश्विक आर्थिक विकास की चिंता के बीच प्रमुख एशियाई बाजार में कमजोरी का माहौल रहा, जिसका असर भारतीय बाजार पर भी आरंभिक कारोबार के दौरान दिखा.