रांची: उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सदर, श्री मनोज रंजन ने अपने कार्यालय कक्ष में टेली कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों की शिकायतें/समस्याएं सुनी।
पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक श्री मनोज रंजन ने भूमि से जुड़े कुल 23 मामलों को सुना। काॅल करनेवालों से मामले की विस्तृत जानकारी ली गयी और संबंधित मामले के समाधान के लिए आवश्यक निदेश/सुझाव दिये गये।
श्री मनोज रंजन के बताया कि जितनी भी शिकायतें आयी हैं सभी को नोट कर लिया गया है, समाधान के लिए आगे की प्रक्रिया जल्द ही पूरी की जायेगी।
टेली कॉन्फ्रेंसिंग में आये कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाबः-
सवाल – आशिक कुरैशी ने बताया कि मैक्लुस्कीगंज में 25 डिसमिल जमीन, जिसकी प्लाॅट संख्या-1121, खाता संख्या-82 है, उनके दखल में है, बीजू सिंह नामक व्यक्ति उसे अपना बता रहा है। जबकि बीजू सिंह के कब्जे में खाता संख्या-1118, प्लांट संख्या-42 की जमीन है, जो आशिक के पूर्वज की है, वो बीजू के कब्जे में है।
जवाब – मामले में उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सदर, श्री मनोज रंजन ने शिकायतकर्ता आशिक कुरैशी को जमीन के कागजात के साथ एलआरडीसी आॅफिस में आवेदन करने का निदेश दिया है, ताकि दोनों पक्षों की सुनवाई कर मामले को सुलझाया जा सके।
सवाल – सिल्ली अंचल से कन्हैया प्रसाद ने कहा कि रजिस्टर-2 में उनके पिता का नाम अघौरी महली की जगह अखौरी महली हो गया है।
जवाब – इस मामले में उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सदर, श्री मनोज रंजन द्वारा अंचल अधिकारी सिल्ली को नाम में विधिवत सुधार करने का निदेश दिया गया।
सवाल– तमाड़ अंचल से सुमित लकड़ा ने कहा कि उनकी बेलगान जमीन है, लगान निर्धारण कैसे होगा?
जवाब – मामले में उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सदर, श्री मनोज रंजन द्वारा एलआरडीसी बुण्डू के पास लगान निर्धारण करने का सुझाव दिया गया।
सवाल – ग्राम सिमलिया, थाना-रातू से मथुरा प्रसाद सिंह ने बताया कि उनकी गैर मजरुआ जमीन है, रसीद नहीं कट रहा है।
जवाब – मामले में उप समाहत्र्ता, भूमि सुधार, सदर, श्री मनोज रंजन द्वारा सारे कागजातों के साथ एलआरडीसी आॅफिस में आवेदन करने का निदेश दिया गया है।
सवाल – कमड़े, रातू के रहनेवाले रविदास उरांव ने बताया कि उनकी आॅनलाइन रसीद नहीं कट रही है।
जवाब – इस मामले में उप समाहर्त्ता, भूमि सुधार, सदर द्वारा सीओ रातू को आवश्यक जांच कर आॅनलाइन रसीद निर्गत करने हेतु कार्रवाई करने का निदेश दिया।