ज्योत्सना,
खूंटी : अनगड़ा थाना क्षेत्र के अम्बाझरिया पंचायत के लुपुझरिया में डबल मर्डर की घटना सामने आई है. लागातर चल रहे पारिवरिक विवाद और आपसी रंजिश में बड़े भाई ने कुल्हाड़ी से पिता और छोटे भाई की पत्नी (बहू) को मौत के घाट उतार दिया. मृतक पिता का नाम देवा उरांव (65 वर्ष), बहू पार्वती देवी (25 वर्ष) परिवार में अंतर्जातीय विवाह के कारण काफी दिनों से विवाद चल रहा था.
जानकारी के अनुसार, विवाद को लेकर आपसी रंजिश बढ़ती गयी और विवाद गहराने लगा, बड़े भाई ने कुल्हाड़ी उठाकर अपने पिता और छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर दी. घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. छोटे भाई को भी मारने के नीयत से बड़ा भाई इधर-उधर ढूंढने लगा.
छोटा भाई अपनी पत्नी और पिता को तो नहीं बचा पाया, लेकिन किसी तरह पास की झाड़ी में छुपकर अपनी जान बचायी. किसी तरह छुपकर छोटा भाई अपने रिश्तेदारों के पास गया और थाना पहुंचकर पुलिस को सूचना दी. अनगड़ा पुलिस घटनास्थल पहुंचकर हत्यारे भाई को गिरफ्तार कर लिया और दोनों के शव को अपने कब्जे में ले कर मामले की छानबीन कर रही है.