लखनऊ: पेशे से वकील पौलोमी पाविनी शुक्ला को फोर्ब्स पत्रिका ने ‘इंडिया 30 अंडर 30 2021’ की सूची में शामिल किया है. पौलोमी को ये सम्मान अनाथ बच्चों की शिक्षा में उनके योगदान के लिए दिया गया है. पौलोमी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रहती हैं. फोर्ब्स हर साल 30 साल से कम उम्र के ऐसे 30 लोगों की सूची जारी करती है, जिन्होंने अपने क्षेत्र में अहम काम किया हो.
पौलोमी ने जताई खुशी
फोर्ब्स की तरफ से सम्मान मिलने पर पौलोमी ने कहा कि वो इससे काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि, ”भुज के भूकंप से अनाथ हुए बच्चों से मिलने के बाद मैं इस दिशा में काम करने के लिए प्रेरित हुई. मैं अपने जरिए इन अनाथ बच्चों की दशा दुनिया के सामने लाना चाहती हूं क्योंकि इनकी कोई पहचान नहीं है.”
अनाथ बच्चों के लिए करती हैं काम
पौलोमी अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए पिछले काफी समय से काम कर रही हैं. पौलोमी ने ‘अडॉप्ट एन ऑरफेंज’ अभियान की शुरुआत भी की है. इस अभियान में उन्हें तमाम लोगों का सहयोग भी मिलता है, जिनमें कारोबारी भी शामिल हैं. पौलोमी ने साल 2015 में ‘विकेस्ट ऑन अर्थ-ऑर्फन्स ऑफ इंडिया’ किताब भी लिखी थी.