दिल्ली: बजट के दिन से ही शेयर बाजार में जोरदार तेजी जारी है. पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को भी घरेलू शेयर बाजार हरे निशान पर खुला.
आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 212.90 अंक (0.42 फीसदी) की तेजी के साथ 50,827.19 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 59.50 अंक यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 14,955.15 के स्तर पर खुला. इसके बाद बाजार के खुलते ही सेंसेक्स ने इतिहास रच दिया और 51 हजार के पार चला गया.