रांची:- 43 वीं सब जूनियर वालीबॉल चैंपियनशिप जो दिनांक 24 फरवरी 2021 से तमिलनाडु के वेल्लोर में प्रारंभ हो रही है. उसमें झारखंड वॉलीबॉल संघ के कार्यालय सचिव उत्तम राज को एज स्क्रीनिंग समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है. इस संदर्भ का भारतीय वॉलीबॉल महासंघ के सचिव अनिल चौधरी ने झारखंड वॉलीबॉल संघ के सचिव शेखर बोस को एक पत्र भेजकर सूचित किया है. इनके अतिरिक्त अजय किस्पोट्टा को उक्त प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाने के लिए आमंत्रित किया गया है. झारखंड वॉलीबॉल संघ के यह प्रतिनिधि दिनांक 21 तारीख को उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रस्थान करेंगे. इस आशय की सूचना श्री शेखर बोस महासचिव झारखंड वॉलीबॉल संघ ने दी.
एक दिवसीय आर पी द्विवेदी मेमोरियल वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न. आज दिनाँक 06 फरवरी 2021 दिन शनिवार को राँची जिला वुडबॉल संघ एवं एके ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय आर पी द्विवेदी मेमोरियल वुडबॉल का समापन राँची कॉलेज ग्राउंड में समापन किया गया.इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में जिला खेल पदाधिकारी उपवन वारा,एके ग्रुप के निदेशक अमर भारती ,समाजसेवी राजीव रंजन एवं समाजसेवी अशुतोष द्विवेदी एवं खेल प्रशिक्षक गोविंद झा ने खिलाड़ियों को संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया.इस अवसर पर मुख्य रूप से श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी के ीवक जूलॉजी जी सी बासुकी,धीरज कुमार,मुकेश कुमार उपस्थित थे.आज के प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है-सीनियर बालक वर्ग में प्रथम देवपूजन ठाकुर 8 स्ट्रोक,द्वितीय अल्फ़र.न 9 स्ट्रोक एवं तृतीय बंटी टोप्पो 10 एवं चौथे स्थान पर शुभम रहे.वहीं जूनियर बालक वर्ग में प्रथम राधेश्याम सोनी 7 स्ट्रोक द्वितीय रोनित रंजन तिर्की 8 स्ट्रोक तृतीय सौरव तिर्की 9 स्ट्रोक,एवं अनूप कुमार ठाकुर 10 स्ट्रोक बनाकर चौथे स्थान पर रहे.वहीं बालिका वर्ग में प्रथम जानवी कुमारी 12 स्ट्रोक एवं द्वितीय स्थान सोनाक्षी हांसदा 13 स्ट्रोक पर रहे. यह जानकारी अमन ने दी.