सिमडेगा:- सिमडेगा में आयोजित राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप को लेकर विधायक भूषण बाड़ा के साथ हॉकी सिमडेगा के पदाधिकारियों की बैठक हुई. विधायक ने कहा की इस आयोजन को भव्य तरीके से कराने में उनका पूरा सहयोग रहेगा .ताकि जिला की संस्कृति देश के कोने कोने तक पहुंचे.
10 मार्च से 21 मार्च तक सिमडेगा में ग्यारहवीं हॉकी इंडिया राष्ट्रीय सब जूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन हॉकी झारखंड एवं हॉकी सिमडेगा के द्वारा हो रहा है, जिसमें ऑल ओवर इंडिया से 28 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों की टीम भाग लेगी .जिसमें इन राज्यों के 540 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे इस आयोजन को बेहतर से बेहतर हो इसकी तैयारी को लेकर आज हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोंबेगी एवं कोषाध्यक्ष श्री कमलेश माझी के साथ सिमडेगा के माननीय विधायक श्री भूषण बाड़ा जी के साथ हुई आयोजन संबंधित कई चर्चाएं हुई विधायक भूषण बड़ा जी ने कहा की हॉकी सिमडेगा और हॉकी झारखंड को कोटि-कोटि आभार जिन्होंने सिमडेगा जैसे छोटे से जगह में राष्ट्रीय प्रतियोगिता आयोजन करने का अवसर दिया है और यह मेरा सौभाग्य भी है कि ईस समय मैं यहां का जनप्रतिनिधि हूं. जनप्रतिनिधि के साथ ऐसा थे एक पूर्व हॉकी खिलाड़ी भी हूं मेरा आंतरिक इच्छा के साथ-साथ दायित्व भी है इस प्रतियोगिता को हम सब मिलकर बेहतर से बेहतर करेंगे उन्होंने कहा की आज हमारी जिला के खेल के साथ साथ यहां की संस्कृति यहां की वेशभूषा, यहां की पर्यटक स्थलों, यहां के प्राकृतिक दृश्यों को देश के कोने कोने तक पहुंचाने के एक बड़ा अवसर है हम सभी मिलकर बाहर से आने वाले खिलाड़ियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास करेंगे ताकि जब वह अपने राज्यों गांव में जाएं तो सिमडेगा की चर्चाएं करें और उन्हें लगे सिमडेगा में सिर्फ हॉकी ही नहीं सिमडेगा कि लोग भी बहुत अच्छे हैं जो यहां शानदार आयोजन किए हैं